Thursday, December 25, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

श्रावण माह की शिवरात्रि पर 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर

रुद्रप्रयाग, (वेब वार्ता)। श्रावण माह की शिवरात्रि पर केदारनाथ मंदिर को आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना करते हुए दर्शन किये। कपाट खुलने के बाद से केदारनाथ में अभी तक कुल 14 लाख 13 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

श्रावण माह की शिवरात्रि पर केदारनाथ मंदिर में पुजारी बागेश लिंग ने आराध्य की विशेष पूजा-अर्चना की। साथ ही अन्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया। उन्होंने बाबा केदार का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हुए ब्रह्मकमल, बेलपत्र, धतूरा, अक्षत और पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर तीर्थपुरोहित और श्रद्धालुओं ने भी बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए श्रावण मास की शिवरात्रि पर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। प्राचीन मान्यता है कि श्रावण माह की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए यह दिन विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर सभी कामनायें पूरी होती हैं।

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्रावण माह की शिवरात्रि और 25 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीमद्भागवत कथा पुराण आयोजन के लिए मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles