Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राधिका यादव हत्याकांड: राधिका की दोस्त हिमांशिका का नया वीडियो वायरल

-वीडियो में हिमांशिका सिंह ने पुरुषों और महिलाओं के बारे में लिखा

-इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में हत्यारोपी पिता को सही ठहराने वालों को लताड़ा

गुरुग्राम, (वेब वार्ता)। अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की 10 जुलाई को गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने तीसरा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में हिमांशिका सिंह ने राधिका यादव के घरवालों के बारे में कोई बात नहीं की है, बल्कि समाज में ऐसे लोगों को लताड़ा है जो राधिका यादव की चार गोली मारकर हत्या करने वाले पिता दीपक यादव को सही ठहरा रहे हैं।

हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में उन कमेंट्स को दिखाया है जो राधिका यादव की पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर की गई हत्या को सही बता रहे हैं। हिमांशिका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि मैंने पिछले हफ्ते राधिका यादव को लेकर दो वीडियो पोस्ट किये थे और मैं यह देखकर हैरान रह गई कि मेरे पूरे कमेंट सेक्शन में पुरुषों द्वारा पुरुष का बचाव किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है। हिमांशिका ने कहा कि न्याय होना चाहिए और पुरुषों को यह समझना हो कि दुनिया सिर्फ उनकी नहीं है। यहां महिलाएं भी मौजूद हैं और महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी।

हिमांशिका सिंह ने वीडियो में लिखा है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हम बोल रहे हैं और हम बोलते रहेंगे। राधिका यादव की दोस्त ने महिलाओं पर समाज द्वारा लगाई जाने वाली पाबंदियों पर खुलकर बोला। उन्होंने लिखा कि पुरुषों या माता-पिता द्वारा बेटियों पर छोटी-छोटी पाबंदियां लगाना स्वीकार नहीं है। लड़कियों को ये बताना कि क्या पहनना है, कहां जाना है और कैसे व्यवहार करने है, ये सब अस्वीकार्य है। हिमांशिका ने कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं, बल्कि ये समस्या का एक बड़ा हिस्सा है।

हिमांशिका सिंह ने वीडियो में पुरुषों को सलाह देते हुए लिखा है कि अब वो समय आ गया है, जब पुरुषों को अपने साथी पुरुषों को शिक्षित करना होगा। इसके साथ ही मांएं भी अपने बेटों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं। उन्होंने कहा बेटियों को सुरक्षित रहना सिखाना बहुत हो गया, अब वक्त आ गया है कि पुरुषों को सम्मान करना सीख लेना चाहिए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles