Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत: विधायक निखिल मदान ने श्रावण शिवरात्रि पर किए शिवालयों में दर्शन, कांवड़ शिविरों में बांटी शुभकामनाएं

-भजन संध्या, शिव पुराण कथा और जलाभिषेक कर भगवान शिव से मांगा जनकल्याण का आशीर्वाद

सोनीपत , रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। श्रावण शिवरात्रि के पावन पर्व पर सोनीपत के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर विधायक निखिल मदान ने शहर के प्राचीन शिवालयों में दर्शन कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भंडारों, भजन संध्याओं तथा कांवड़ शिविरों में भाग लेकर श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

विधायक ने शम्भु दयाल स्कूल परिसर में आयोजित शिवरात्रि महोत्सवभजन संध्या में हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ की आराधना कर उनके मधुर भजनों का श्रवण किया। इसके पश्चात उन्होंने दुर्गा मंदिर गीता भवन चौक में चल रही महा शिव पुराण कथा में उपस्थित होकर शिवमहिमा का श्रवण किया।

कोट मोहल्ला स्थित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में भी विधायक निखिल मदान ने भाग लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा विधायक ने फौजी कॉलोनी, बैयांपुर खुर्द और बहालगढ़ रोड पर लगे कांवड़ शिविरों में पहुंचकर कांवड़ियों से भेंट की, उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें तिलक व पुष्प देकर स्वागत किया।

इस मौके पर विधायक निखिल मदान ने कहा,

“शिवरात्रि का पर्व आस्था, श्रद्धा और आत्मिक शांति का प्रतीक है। भगवान शिव सृष्टि के रचयिता, पालनकर्ता और संहारक हैं। श्रावण माह में शिव आराधना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भोलेनाथ सबका कल्याण करते हैं।”

विधायक के साथ इस धार्मिक यात्रा में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदीप गौतम, अनुराग प्रकाश गौतम, वीरेंद्र खत्री, नरेंद्र गौतम, राजेश गौतम, अशोक शर्मा, अनुज शर्मा, नीरज आत्रेय, राजकुमार, सुरेंद्र शर्मा, जगदीश चंद्र, हरि कौशिक, राहुल जैन, डब्बू, सौरभ चांदना, अमन, गौरव कौशिक, कुलदीप वत्स, शुभम वशिष्ठ सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles