नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवा 22 जुलाई 2025 को रात 12:15 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक यानी कुल 45 मिनट के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी। बैंक ने बताया कि यह रुकावट एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते होगी ताकि सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान ग्राहक की सामान्य यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, एसबीआई ने यह भी कहा है कि यूपीआई लाइट सर्विस इस दौरान चालू रहेगी। बैंक ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
एसबीआई की यूपीआई सेवा 22 जुलाई को 45 मिनट रहेगी बंद



