Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

छोटी गंडक नदी पर हेतिमपुर में फोरलेन एनएच-28 पर पुल की मरम्मत को लेकर एक सप्ताह के लिए रूट डावर्जन

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। कुशीनगर और देवरिया जिले को जोड़ने वाले छोटी गंडक नदी पर हेतिमपुर में फोरलेन एनएच-28 पर पुल की मरम्मत को लेकर एक सप्ताह के लिए रूट डावर्जन किया गया। इसे पूरा होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। डायवर्जन वाहनों के आवागमन में असुविधा हो रही है। नदी पर बने दूसरे पुल से ही आने.जाने वाले वाहनों का दोनों ओर से संचालन हो रहा है। संकेतक लगाए जाने के बाद भी दो पहिया वाहन चालक रिस्क लेकर नदी पर जर्जर पुल से होकर आवागमन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 स्थित हेतिमपुर में छोटी गंडक नदी पर दो पुल बने हैं। उनसे हजारों की तादाद में प्रतिदिन बड़े और छोटे वाहनों की आवाजाही होती है। नदी पर बने इन दोनों पुलों में उत्तर के पुल का सस्पेंशन ज्वाइंट खराब हो गया था। हादसे की संभावना बनी हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए राजमार्ग प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य शुरू करा दिया।
इस संबंध में राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक ने बताया कि एक सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक पुल के आधे हिस्से में ही मरम्मत कार्य पूरा हुआ है। आधे हिस्से का काम बुधवार से शुरू हुआ है। इसलिए वर्तमान में पुल से आवागमन पूरी तरह बंद कर डायवर्जन किया गया है। मरम्मत कार्य करा रही कंपनी के जिम्मेदारों का कहना है कि पुल के आधे हिस्से का काम किया जा चुका है। लेकिन उससे वाहनों का संचालन नहीं किया जा सकता। आधे हिस्से का काम आरंभ है। लेकिन इस पूरा करने में एक सप्ताह लगेगा। मरम्मत कार्य में उच्च गुणवत्ता व मानक के अनुसार ही निर्माण सामानों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे यह पहले से अधिक टिकाऊ और मजबूत होगा। इस संबंध में जीआर इंजीनियरिंग एंड कांट्रेक्टर के साइड इंचार्ज राज ठाकुर ने बताया कि पुल के एल वन साइड का काम हो चुका है। लेकिन चालू करने में दो से तीन दिन लगेंगे। एल टू साइड का काम चल रहा है। करीब तीन दिन में कंक्रीट भर दिया जाएगा। फिलहाल पूरी तरह दोनों करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। काम में दिक्कत हो रही थी। इसलिए डायवर्ट किया गया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles