सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। रायपुर गाँव की पावन धरा पर समाज कल्याण हेतु माँ भारती जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की नींव रखी गई। धरती का सर्वश्रेष्ठ कर्म हवन कर इस पवित्र कार्य का शुभारंभ किया गया। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविरो का आयोजन करते हुए सभी सरकारी ब्लड बैंकों में खून कमी न होने देना है। ट्रस्टी सोहन लाल व राष्ट्रपति अवार्डी पूर्व होमगार्ड कमांडेंट हरिराम सरोहा के जन्मदिवस पर घेवर व लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रेम गौतम ने अपने पूरे परिवार के साथ मरणोपरांत शरीर दान करने का संकल्प लिया है। मरणोपरांत नेत्रदान, अंगदान व शरीर दान का फार्म प्रेमावती, रेनु देवी, बहन सुनीता देवी, हर्ष अत्रि, खुशी अत्रि, अजय अरोड़ा, सोहन लाल, हरिराम सरोहा, सुनीता सरोहा, रोहित, सोमप्रकाश, शसन शर्मा, ममता सरोहा, 100% दिव्यांग सुभाषचंद्र, सोनू सिंघल सहित सभी दानियो को समाज कल्याण शिक्षा समिति के प्रधान आनंद कुमार, जगत सिंह, राहुल गुलिया ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रेम गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट ने 5 रक्तदान शिविर लगाने की तिथि तय कर दी है जोकि सरकारी दिशा निर्देशों व नियमो तहत लगाए जाएंगे। प्रेम गौतम ने कहा कि माँ भारती जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की आज स्थापना हुई इसका लाभ समाज को मिलेगा। इसकी सुरुआत समाज कल्याण शिक्षा समिति के सहयोग से नेत्रदान, व शरीर दान के संकल्प फार्म भरवाकर हुई है। मुख्य रूप से रक्तदान महादान का उद्देश्य लेकर ट्रस्ट आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पधारे हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉक्टर पूर्णमल गौड़, पूर्व सरपंच रायपुर हरनारायण गौतम, देवेंद्र गौतम, पुनीत त्यागी, भाजपा नेता त्रिभवन कौशिक, रक्षक सेना प्रमुख्य मनजीत तिहाड़ा, योगेशपाल अरोड़ा, परिवर्तन सँस्था से नीतीश भारद्वाज, अशोक कुमार, नरेला के प्रशिद्ध समाज सेवी जोगिंदर दहिया सहित कई गणमान्य अतिथियों ने हवन में आहुति डाली और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को सुभकामनाये दी। इस अवसर पर अंकित त्यागी, चरनजीत, गोविंद शरण प्रसाद, शुशील कुमार, नीरज सैनी कब्बडी कोच अजय कौशिक, गौसेवक सुधीर, विजय खोखर, श्री पाल, शोभराम खत्री, अनिल जमदग्नि, गौसेवक नीरज, जयदीप, मनोज आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
21 सदस्यों ने मरणोपरांत नेत्रदान व अंगदान का लिया संकल्प



