Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भाषण नहीं रोजगार में भविष्य चाहता है युवा : राहुल गांधी

‘बिहार का युवा चाहता है…’, राहुल गांधी ने सरकार पर किया तीखा प्रहार

पटना, (वेब वार्ता)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। प्रदेश कांग्रेस भी इस चुनाव में एक मंजे हुए खिलाड़ी की भांति चुनाव मैदान में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ ही पार्टी के कई केंद्रीय स्तर के नेता यहां तक की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बिहार को काफी गंभीरता से रहे हैं। वे लगातार बिहार सरकार की गतिविधियों, विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष पर हमले कर रहे हैं। यहीं नहीं चुनाव के ठीक पहले उनके बिहार दौरे की संख्या भी बढ़ी है।

पहले विधि-व्यवस्था का मसला उठाकर बिहार को क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बताने वाले राहुल गांधी ने अब रोजगार के मुद्दे पर घेरा है। राहुल गांधी ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डालकर कहा कि बिहार का युवा भाषणों में नहीं बल्कि रोजगार में अपना भविष्य चाहता है। शनिवार को युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस रोजगार मेले का हवाला देकर राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि रोजगार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा रोजगार चाहता है। भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस बेरोजगारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है।

अपना गांव, अपना परिवार सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है। बिहार के युवाओं को कर्मठ, काबिल और होनहार बताते हुए कहा कि उन्हें बस जरूरत स्थानीय सम्माननीय रोजगार की है। उन्होंने लिखा कि अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस महा गठबंधन सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है। हमारा फोकस साफ है हुनर का हक, हर युवा को रोजगार, पलायन रुके और हर परिवार साथ रहे। बिहार इसी रास्ते समृद्ध बनेगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles