Wednesday, January 28, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सीएम योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक, मेरठ में कांवड़ियों पर करेंगे पुष्प वर्षा

गाजियाबाद/मेरठ, (वेब वार्ता)। आज मेरठ से पहले सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सीएम ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. गाज़ियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां जलाभिषेक किया. इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर में जलाभिषेक को लेकर की गई, तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उसके बाद सीएम पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर और मेरठ में कावड़ रूट का निरीक्षण कर शिवभक्त कावड़ियों पर पुष्पवर्षा भी करेंगे.

मेरठ में भाजपा नेता संगीत सोम की एंट्री से मचा बवाल

मेरठ में सीएम योगी की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम में भाजपा नेता संगीत सोम की एंट्री ने माहौल को गर्मा दिया है. संगीत सोम ने कांवड़ मार्ग के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी, और कार्यक्रम स्थल तक गाड़ी सहित एंट्री की मांग करने लगे. इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नोकझोंक की स्थिति बन गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान कांवड़ियों का रास्ता भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ, जिससे तीर्थ यात्रियों में नाराजगी देखी गई.

मेरठ में सीएम योगी का सख्त संदेश! जो उपद्रव फैलाएंगे…

कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को संयम, स्वच्छता और सहयोग का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव लोक मंगल के देवता हैं, और उनके भक्तों को भी दूसरों की परेशानियों को समझते हुए यात्रा करनी चाहिए. सीएम ने बताया कि प्रशासन ने यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सफाई के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगाए गए हैं,साथ ही सीएम योगी ने शिव भक्तों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील भी की. वहीं उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि कानून हाथ में न लें. और सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो उपद्रव फैलाएंगे, उनके पोस्टर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएंगे.

सीएम योगी की अपील: कांवड़ यात्रा में अराजक तत्वों को बेनकाब करना आम लोगों का का दायित्व

मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों के तप और श्रद्धा की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और स्वयंसेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की है. सीएम ने कहा कि धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह पंडाल और विश्राम स्थल लगाए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो. उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ अराजक तत्व कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें बेनकाब करना अब आम जनता और समाज की जिम्मेदारी है.

मेरठ पहुंचे सीएम योगी… कांवड़ियों पर बरसाएंगे फूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने शोभित विश्वविद्यालय में हेलीकॉप्टर से लैंड किया. कुछ ही देर में वह दिल्ली–देहरादून हाईवे पर चल रहे कांवड़ यात्रा के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेंगे. वहीं इसके बाद सीएम योगी प्रेस से भी संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं हाईवे पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img