Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में समीहा व वनिषा ने जीते स्वर्ण पदक

ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में समीहा व वनिषा ने जीते स्वर्ण पदक

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) की ताइक्वांडो खिलाड़ी समीहा व वनिषा ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शिमला में पिछले दिनों आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने आयु व वजन भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया । शनिवार को स्कूल में दोनों पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन, डायरेक्टर ध्रुव जैन, प्राचार्या गीता चोपड़ा व उप प्राचार्या रूना दास ने समीहा व वनिषा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चेयरमैन सुधीर जैन ने बताया कि ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा समीहा ने लड़कियों की जूनियर वर्ग के 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं पांचवीं कक्षा की छात्रा वनिषा ने सब जूनियर वर्ग के 29 किलो भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की । उन्होंने कहा कि विद्यालय में उपलब्ध खेल सुविधाओं के साथ कड़ी मेहनत करते हुए दोनों खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की हैं । उन्होंने ताइक्वांडो कोच रजनी शर्मा व खेल इंचार्ज संजीत को भी बधाई दी, जिनकी देखरेख में अभ्यास कर स्कूल के खिलाड़ी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में मदद करते हैं। इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। वर्तमान समय में खेलों में बेहतर जॉब के अवसर भी मिल रहे हैं। प्राचार्या गीता चोपड़ा ने कहा कि खेल भावना हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो में इन खिलाड़ियों की शानदार सफलता से स्कूल में खुशी की लहर है। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर नीरजा, महक व गीता राणा, श्वेता, नमिता, संगीता, मधु, मीनाक्षी, मोनिका, बीना, कुसुम, ज्योति, सोनिया मदान, निशा, सीमा रानी, पारुल, कावेरी, पीटीआई राखी सहित सहित सभी स्टाफ सदस्यों भी पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments