Monday, July 21, 2025
Homeराज्यहरदोई : पाली में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का सीडिओ ने किया...

हरदोई : पाली में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का सीडिओ ने किया निरीक्षण

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0,लखनऊ द्वारा निर्मित कराये जा रहे परिवहन निगम के बस स्टेशन पाली का निरीक्षण किया गया। परियोजना 01 मार्च 2024 को स्वीकृति हुई थी तथा पूर्णता की तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी। परियोजना की कुल लागत रू0 1.92 करोड़ स्वीकृति हुई थी। विस्तृत आगणन के अनुसार 1.50ग177 मीटर बाउन्ड्रीवाल, 3.00ग 3.54 मीटर इन्चार्ज रूम, 6.29ग4.00 मीटर वेटिंग हाल व चार सेट शौचालय,सेप्टिंक टैंक,सोक पिट एवं ओपन एरिया में इण्टर लांकिग लगाये जाने का प्राविधान है। निरीक्षण के समय बाउन्ड्रीवाल का निर्माण का कार्य चल रहा था एवं लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण था। इन्चार्ज रूम, वेटिंग रूम एवं शौचालय निर्माण का कार्य छत स्तर तक पूर्ण है, दीवारों पर प्लास्टर का कार्य पूर्ण है,परन्तु शौचालय की दीवारों के प्लास्टर में फिनिशिंग नहीं है, जो ठीक कराये जाने योग्य है। संपूर्ण भवन में इलेक्ट्रिक स्वीच, स्वीच बोर्ड एवं सीलिंग फैन मानक के अनुसार नहीं पाये गये, जिन्हें बदल कर प्राविधानित मानक के अनुसार लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाउन्ड्री वाल पूर्ण होने के बाद वाल पेन्टिंग में स्थानीय स्तर पर प्रसिद्ध स्थलों/कला कृतियों आदि की आकर्षक वाल पेन्टिंग करायी जाये। कार्य पूर्णता की निर्धारित समय सीमा 31 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसके सापेक्ष कार्य लगभग 04 माह विलम्बित हो चुका है। विलम्ब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये। मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के ए0पी0एम0 श्री अशोक कुमार त्यागी को निर्देशित किया गया कि वह 15 अगस्त,2025 तक गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूर्ण कराकर विभाग को हस्तानान्तरित करायें। भवन में लगाये गये खिड़की एवं दरवाजे के फ्रेम में प्राइमर का कार्य भली-भॉति नहीं पायी गया,जिसे ठीक कराकर ही आगे का कार्य कराया जाये। निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही ईटों का नमूना लिया गया,जिसकी जॉच लोक निर्माण विभाग की प्रयोगशाला में करायी जाये तथा परिणाम प्राप्त होने पर पृथक से कार्यवाही की जाये। अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग, निख-1 ईटों की स्ट्रेन्थ की जॉच राहुल यादव, सहायक अभियंता की उपस्थित में करवाकर आख्या उपलब्ध करवायें। निरीक्षण के समय संजय अग्रहरि, उप जिलाधिकारी, सवायजपुर, श्री अशोक कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी,भरखनी, राहुल यादव, सहायक अभियंता,ग्रा0अभि0विभाग,हरदोई, संतोष कुमार रावत, सहायक अभि0, लो0नि0वि0,निख-1, हरदोई, अशोक कुमार त्यागी,सहायक परि0प्रबन्धक, यूपीपीसीएल, लखनऊ उपिस्थत रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments