Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

22 बाढ़ग्रस्त गांवों के लिए जलालाबाद विधायक की नाव मांग विधायक निधि से नाव खरीद का प्रस्ताव प्रशासन ने किया खारिज

शाहजहांपुर, रमन शर्मा (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में नदी किनारे बसे 22 गांवों के लिए विधायक हरि प्रकाश वर्मा का नाव खरीद का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है।

विधायक वर्मा ने 8 फरवरी 2024 को अपनी विधायक निधि से नाव खरीद के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था। इन नावों का उपयोग बारिश के मौसम में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आवागमन के लिए किया जाना था। प्रशासन ने न तो विधायक निधि से और न ही किसी अन्य मद से नाव खरीद की स्वीकृति दी।

विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को पुनः पत्र लिखकर नाव खरीद की मांग दोहराई, लेकिन इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रभावित गांवों में विचपुरिया, मनिहार, जेरा रहीमपुर, चकचन्द्रसेन भरतौली, रघुनाथपुर, वजीरपुर, मऊ शाहजहाँपुर, औरंगाबाद, वीघापुर सिठौली, मौजमपुर और पहरुआ कला शामिल हैं। इसके अलावा हरिहरपुर कीलापुर, माधौपुर, मई खुर्द कला पहाड़पुर, टेढ़ा, चिकटिया, सोहड़ घुनई और नगला रहीमदासपुर भी प्रभावित गांवों में शामिल हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles