Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व डीएम अनुनय झा ने किया नव निर्मित प्रतीक्षालय का लोकार्पण

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित प्रतीक्षालय का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा व जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर प्रतीक्षालय को आम जनता के उपयोगार्थ सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नए प्रतीक्षालय के बन जाने से कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी। लोगों को बैठने के लिए एक छायादार स्थान मिल सकेगा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि प्रतीक्षालय के बनने से जनसुनवाई में आने वाले लोगों के लिए बैठने का एक नया स्थान मिल गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्त, वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा व जिला पंचायत सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles