Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यकुशीनगर में किसान दिवस के माध्यम से कृषकों की समस्याओं का किया...

कुशीनगर में किसान दिवस के माध्यम से कृषकों की समस्याओं का किया गया समाधान

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित माह जूलाई-2025 के किसान दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक द्वारा पिछले किसान दिवस में प्राप्त 17 शिकायतों का निस्तारण की कार्यवाही सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जनपद के सभी कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु आग्रह किया गया तथा फसल बीमा के प्रतिनिधि के द्वारा फसल बीमा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
कृषक विरेन्द्र तिवारी द्वारा बलकुडिया बाजार सहकारी समिति पर यूरिया की अनुउपलब्धता के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा महेन्द्र मणि त्रिपाठी, छोटेलाल सिंह व अन्य कृषकों के द्वारा भी जनपद में हो रही यूरिया की किल्ल्त से सदन को अवगत कराया तथा अनुरोध किया कि कृषकों को यूरिया भरपुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाय। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त सहकारी समितियों, उर्वरक विक्रेताओं के स्टाक की स्थिति का सत्यापन हेतु जनपद में भ्रमण किया जा रहा है जिससे कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। कृषक केदार सिंह द्वारा आवारा बछडे उठाये नहीं जाने की शिकायत पटल पर रखी जिस पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने अवगत कराया आप हमें सूचना दे विभाग तत्काल उसका निस्तारण करेगा। कृषक यशपाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि यंत्रीकरण योजना अन्तर्गत यत्र अनुदान हेतु पोर्टल पर टोकन काटा गया है परन्तु अभी तक कोई मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। जिसपर उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि आपकी शिकायत को निदेशालय स्तर पर पत्र भेज कर समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक अभि० नलकूप, अ०अभि० विधुत, कसया-पडरौना, क्षेत्राधिकारी वन विभाग, जिला प्रबन्धक फसल बीमा, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड द्वितीय, अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, महा प्रबन्धक उद्योग केन्द्र, समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कृषक बन्धुओं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments