हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय अनुनय झा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ की अधिसूचना दिनांक-11.7.2025 के क्रम में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण समय सारणी के अनुसार 18 जुलाई से 13 अगस्त 2025 तक बीएओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन, तत्संबंधी जानकारी, प्रशिक्षण तथा स्टेशनरी आदि का वितरण किया जायेगा और 14 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार करने के साथ 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के सम्मिलित किये जायेगें तथा पात्र मतदाता 14 अगस्त से 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 23 से 29 सितम्बर 2025 तक की जायेगी और निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में बीएलओ द्वारा 30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2025 तक जमा की जायेगी तथा 07 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025 तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी, 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मदान केन्द्रों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मेपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां कराने आदि का कार्य किया जायेगा, 05 दिसम्बर को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन होगा तथा 06 से 12 दिसम्बर 2025 तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले निर्वाचकों की दावे एवं आपत्तियां 06 से 12 दिसम्बर स्वीकार की जायेगी तथा 13 से 19 दिसम्बर 2025 तक दावे एवं आपत्तियों का निरस्तारण किया जायेगा तथा दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार कर 20 से 23 दिसम्बर 2025 तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जायेगी, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही 24 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक की जायेगी और पूरक सूचियों की कम्प्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्रों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मेपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियॉं आदि का कार्य 09 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जायेगा और जनसामान्य के लिए निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जायेगा। उन्होने कहा है कि निर्वाचक नामवली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेगें तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा तथा किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम की सूचना का डुग्गी पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जायेगा : अनुनय झा
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com