नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। उत्तर-पश्चिम जिले के मॉडल टाउन इलाके में एक हाई-प्रोफाइल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चोरी में घरेलू नौकर और उसके साथियों ने मिलकर 2.25 करोड़ रुपये से अधिक के कीमती आभूषणों और 15.20 लाख नकद पर हाथ साफ किया था। पकड़े गए आरोपितों की पहचान विवेक कुमार, बिरेन्द्र यादव और पियूष कुमार के रूप में हुई है। तीनों आरोपिताें के कब्जे से 15.20 लाख नकद और 2.25 करोड़ से अधिक के आभूषण बरामद किए है।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 27 जून काे माॅडल टाउन निवासी शिकायतकर्ता अनीता झुनझुनवाला ने पुलिस काे चाेरी की शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि उनके घरेलू नौकर अरुण कुमार ने 55 लाख नकद और सोना-चांदी व हीरे के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मॉडल टाउन थाना पुलिस के अलावा जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगलीा तो पता चला कि अरुण एक अन्य व्यक्ति के साथ बैग और ट्रॉली बैग लेकर घर से निकल रहा है।
पुलिस टीम को सूचना तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपित बिहार के बांका जिले में छिपे हुए हैं। सूचना को पुख्ता कर दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार में उक्त जिले में छापा मारा और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता अरुण कुमार ने गांव के कुछ युवकों के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी। चोरी के बाद माल को दिलीप यादव के पास पहुंचाया गया, जिसने 17.5 लाख में से 5 लाख कृष्णा के भाई राजेश को दिए और शेष माल मालती यादव, किश्तू यादव, पवन यादव, संदीप यादव और नवीन यादव को दिया। डीसीपी के अनुसार यह चोरी संगठित तरीके से की गई थी और इसमें कई लोग शामिल हैं। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी और शेष माल की बरामदगी के लिए जांच जारी है।