Tuesday, December 23, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मेगा हेल्थ कैंप में सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, मंत्री ने किया उद्धघाटन

– शिक्षा मंत्री ने समाज में अच्छे कार्य करने वाले कई लोगों को किया सम्मानित

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। पंजाबी व सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उत्तम नगर स्थित प्रेम नगर में फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा व गृह मंत्री आशीष सूद ने इस कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विभिन्न तरह के मेडिकल चेकअप कराये और स्वास्थ्य लाभ लिया। इस मौके पर भाजपा दिल्ली प्रदेश के विशेष कार्यकारिणी सदस्य और पंजाबी व सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सुरजीत सिंह दुग्गल और दिल्ली भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वेद टंडन को सम्मानित किया। कैंप में पहुंचे दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मैं इस कैंप का आयोजन करने वाली पंजाबी व सिख वेलफेयर सोसाइटी और उसके पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी भी मुख्यमंत्री समय समय पर इस प्रकार के कैंपों और ऐसा सेवा के काम करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करती रहती हैं। कैंप में समाज के लिए काम करने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कैंप में महेश बख्शी, राजीव भट्ट, इकबाल सिंह, मनिंदर सिंह सूदन, डॉ. कुलदीप सिंह ने विशेष योगदान दिया। वहीं, सुरजीत सिंह दुग्गल के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. वेद टंडन ने कहा कि वह हमेशा ही समाज सेवा के कार्य करते रहते हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। वहीं, सुरजीत सिंह दुग्गल कहा कि वर्तमान की जीवन शैली में व्यक्ति व्यस्तता के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिरता जा रहा है, जिस कारण वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर अपने शरीर को तो नुकसान पहुंचा ही रहा है, साथ ही आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहा है। हम सभी को समय-समय पर अपने शरीर की नि:शुल्क जांच ऐसे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कराते रहना चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी बीमारी की चपेट में कोई व्यक्ति न आ सके और समय रहते बीमारी का इलाज कर लिया जाए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles