नई दिल्ली। किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली में कूच करने की तैयारी की गई है। इस दौरान दिल्ली पहुंचकर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। प्रशासन द्वारा इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है। साथ ही मार्गों पर बैरिकेडिंग और बोल्डरों की तैनाती कर दी गई है। इस बीच 13 फरवरी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक 13 फरवरी को एनएच 44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाली कारें और सामान ले जाने वाली वाहनों को अलीपुर कट से शनि मंदिर जाना होगा। इसके बाद पल्ला बख्तावरपुर रोड वाई प्वाइंट से दहिसारा गाव रोड होते हुए एमसीडी टोल दहिसारा पहुंचना होगा। इसके बाद जट्टी कला रोड होते हुए सिंघु स्टेडियम, पीएस कुंडली के जरिए सोनीपत और हरियाणा पहुंच सकती हैं।
सोनीपत, पानीपत, करनाल जाने के लिए अपनाएं ये रूट
वहीं अगर एनएच 44 पर 2 नंबर एग्जिट से निकलते हैं हैं डीएसआईआईडीसी कट, हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट, सेक्टर ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक, और फिर सबोली मोड, सबोली बॉर्डर होते हुए हरियाणा में प्रवेश किया जा सकता है। रामदेव चौक के बाद साफियाबाद मोड और साफियाबाद बॉर्डर होते हुए भी सोनीपत, पानीपत और करनाल जाया जा सकता है। वहीं बहादुरगढ़, रोहतक इत्यादि रास्तों पर जाने के लिए एनएच 44 के एग्जिट 2 से कट होकर डीएसआईआईडीसी होते हुए बवाना रोड, कंझावला टी प्वाइंट, कंझावला चौोक, डॉ. साहिब सिंह वर्मा रोड, झंडा चौक, निजामपुर बॉर्डर, सवदहा गांव होते हुए एनएच 9 पर निकल जाएं जो बहादुरगढ़ से जुड़ता है।
गाजियाबाद जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी सख्ती की घई है। दिल्ली से गाजियाबाद अगर आप गाजीपुर बॉर्डर के जरिए जा रहे हैं अक्षरधाम के सामने पुस्ता रोड, पटपड़गंज रोड या मदर डेयरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार के जरिए होते हुए महारापुर और अप्सरा बॉर्डर होते हुए गाजियाबाद पहुंचा जा सकता है। अप्सरा, महाराजपुर, लोनी, सभापुर, सोनिया विहार बॉर्ड के जरिए एनएच 44 से होते हुए हरियाणा जाने वाले रास्तों पर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। इसके तहत डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड़ रोड, जीटी रोड, मेरठ रोड एक्सप्रेसवे, डासना से लेफ्ट टर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है।
इसके अलावा इंदरपुरी लोनी, पुजा पावी, पंचलोक, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा सर्विस लेन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, पुजा पावी से लेफ्ट टर्न लेकर पंचलोक, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट टर्न लेक ईंस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से राय कट के जरिए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा ट्रोनिका सीटी मार्ग, ट्रोनिगा सिटी से लेफ्ट लेकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे, मंडोला, मसूरी, खेकरा से लेफ्ट टर्म लेकर ईस्टर्न पेरिफेरलवे के जरिए राय कट होते हुए एनएच 44 पहुंचा जा सकता है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया अलर्ट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी किसान संगठनों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाए गए हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी, जिस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली जाने वाले लोग असुविधाओं से बचने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें। साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा। प्रशासन ने इस बाबत एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। दरअसल यातायात में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
नोएडा में यातायात के लिए इन मार्गों का करें प्रयोग
- चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगा।
- कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
- आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।