Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

‘बी हैप्पी’ की प्रमोशन में नोरा फतेही ने चुराया दिल, फ्लोरल साड़ी में कहर ढाती दिखीं हसीना

मुंबई, (वेब वार्ता)। नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए बला की खूबसूरत बनकर जगह-जगह स्पॉट हो रही हैं और अपनी अदाओं से फैंस का ध्यान खींच रही हैं। इसी बीच बीते दिन नोरा को एक प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां वह फ्लोरल साड़ी में कहर ढाती नजर आईं। हसीना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नोरा अपने खूबसूरत समर फ्लोरल साड़ी लुक से फैंस का दिल छू रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना है, जिसमें फुल स्लीव्स की डिजाइन है। अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए नोरा बालों को ओपन रखा है और सटल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। कैमरे के सामने अपनी ब्यूटी से फैंस को दीवाना बनाते हुए नोरा एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। वहीं, फिल्म ‘बी हैप्पी’ की बात करें तो रेमो डिसूजा ने इसे डायरेक्ट किया है, जिसमें अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही के अलावा नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। बी हैप्पी भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज में 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रिलीज़ होने जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles