Saturday, November 29, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नगरपालिका चेयरमैन चुनाव में एकतरफा जीते भाजपा प्रत्याशी हीरालाल इंदोरा

– 4425 वोटों के अंतर से हुए विजयी

खरखौदा/सोनीपत, सुनील कुमार (वेब वार्ता)। खरखौदा नगरपालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हीरालाल इंदोरा 4425 वोटों से जीतकर विजयी हुए। उन्होंने निर्दलीय मैक्सीन ठेकेदार को हराया। हीरालाल को कुल 7935 वोट मिले जबकि मैक्सीन ठेकेदार को 3512 वोट मिले। निर्दलीय किरण को 747 वोट व ममता को 207 वोट मिले। सीएम नायब सैनी खरखौदा पहुंचे थे और ममता मेहरा सैनी को मनाने में कामयाब रहे थे। जिसके बाद से ही हीरालाल के पक्ष में एकतरफा माहौल बन रहा था। एमएलए पवन खरखौदा भी हीरालाल को जिताने में जी जान से जुटे थे। जिससे उनकी मेहनत भी सफल हुई।

हर वार्ड से जीते भाजपा के हीरालाल

ऐसा कोई भी वार्ड नहीं है, जिस वार्ड से हीरालाल को बम्पर वोट ना मिली हो। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीएम नायब सैनी का जलवा चला था और भाजपा को एकतरफा वोट मिले थे, ठीक उसी तर्ज पर भाजपा प्रत्याशी खरखौदा के सभी 16 वार्डों से जीतकर विजयी हुए। कुल 23 बूथ थे जिनमें से मैक्सीन ठेकेदार केवल बूथ नंबर 1 पर ही जीते हैं, बाकी सभी बूथों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
– पूरे शहर में निकाला जूलूस, जगह जगह हीरा का हुआ स्वागत
पूरे शहर में भाजपा पार्टी के हीरालाल का विजयी जलूस निकाला गया, जगह जगह उनका फूल एवं नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि ये पूरी जनता की जीत है। विकास में कमी नहीं छोड़ेगे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles