Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नशे के कारोबारियों पर कसी जाएगी नकेल, आरकेपुरम की समस्याओं का होगा निदान : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार विकसित दिल्ली बजट पर दिल्ली के लोगो के सुझाव और अपेक्षाओं की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की आरकेपुरम विधानसभा के भंवर सिंह कैंप और नेपाली कैंप में रहने वाले महिलायों और लोगों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही इलाके में चल रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। पानी की उपलब्धता, नाली की सफाई, सडक़ की मरम्मत के लिए अधिकारियो को तुरंत समाधान करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज और विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। साथ ही बस्ती की महिलाओ ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने के लिए सरकार राजधानी दिल्ली के सभी वर्गों के साथ संवाद कर रही है। सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में हर नागरिक की सभी मूलभूत जरूरते पूरी हो, इसके लिए सरकार दिल्ली के छोटे से छोटे इलाको में जाकर लोगो के साथ संवाद कर रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में शौचालय बंद होने और नशे की समस्या के बारे में महिलाओं ने अवगत कराया है। इसको लेकर हमने स्थानीय पुलिस और अधिकारी को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही नशे का कारोबार को पूरी तरीके से बंद करने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के साथ भी जल्द ही मीटिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेगी। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों का साथ उनकी समस्याओ पर चर्चा कर उनके जीवनस्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles