सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग केंद्र, टी डी आई सिटी किंग्सबरी के वरदानी भवन में माउंट आबू से राजयोगी आत्म प्रकाश भाई जी के पधारने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राजयोग मेडिटेशन द्वारा होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राजयोग द्वारा सशक्त मन, दिव्य बुद्धि और श्रेष्ठ संस्कारों की रचना होती है जिससे श्रेष्ठ संसार का निर्माण होता है। तनावमुक्त, खुशनुमा एवं आनंदमय जीवन के लिए राजयोग का निरंतर अभ्यास औषधि का कार्य करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता नकिन मेहरा, वैब वार्ता संवाददाता रजनीकांत चौधरी ने राजयोगी आत्म प्रकाश भाई जी का सम्मान किया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें भी ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।
सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी पूजा ने किया। दिल्ली से आए गायक रवि कुमार भाई ने स्वागत गीत तथा कुमारी गुंजन ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
माउंट आबू से पधारे राजयोगी आत्म प्रकाश भाई ने बताया राजयोग का महत्व



