ई पेपर
Tuesday, September 16, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

पहले स्पैल के पूर्व नर्वस और भावुक था लेकिन सीनियर्स से बातचीत से मदद मिली : चक्रवर्ती

दुबई, (वेब वार्ता)। वरूण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर दुबई की कड़वी यादों को मिटाया लेकिन भारत के इस स्पिनर ने स्वीकार किया कि दिमाग में बार बार आ रही उन बातों के कारण वह पहले स्पैल से पूर्व ‘नर्वस’ हो गए थे।

तैतीस बरस के चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 टी20 विश्व कप के मैच में चार ओवर में 33 रन दे डाले थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में दस विकेट से हराया था। चार साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में इसी मैदान पर चक्रवर्ती ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिसके दम पर भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की।

चक्रवर्ती ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘2021 में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब अच्छा लग रहा है। मैं पहले स्पैल से पूर्व नर्वस था। दिमाग में बार बार यही चल रहा था क्योंकि इसी मैदान पर तीन साल पहले वह सब हुआ था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बार बार जज्बात उमड़ रहे थे और मैं उन्हें अनदेखा करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद विराट भाई, रोहित और हार्दिक ने मुझे कहा कि शांत रहो। वे बार बार आकर मुझसे बात कर रहे थे जिससे काफी मदद मिली।’’

पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चक्रवर्ती को स्पैल के बीच में समय मिल गया जबकि टी20 में लगातार चार ओवर ही फेंकते आये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘50 ओवरों के प्रारूप में गेंदबाजी अलग होती है। मुझे दो साल विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अच्छा अनुभव हो गया। इससे मुझे यह समझने में मदद मिली कि कब इनकमिंग गेंद डालनी है और कब आउटगोइंग। कब सीधे डालनी है और कब टॉप स्पिन। यह टी20 से बिल्कुल अलग है।’’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी