राजगढ़, (वेब वार्ता)। वीरांगना रानी अवंतीबाई ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे, गरीबों के लिए कोई जीवन दान करने वाली है तो वह वीरांगना रानी अवंतीबाई है साथ ही सभी माता-बहनों को रानी अवंतीबाई के जीवन को जानना चाहिए। यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में कही। श्री पटेल ने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी ने देश के लिए कुर्बानी दी है, उन्हें समझने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि रानी अवंतीबाई ने राष्ट्र के लिए जीवन का बलिदान किया है, रानी अवंतीबाई लोधी हमेशा गरीबों के कल्याण का कार्य करने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, जिला विकास एवं निगरानी समिति सदस्य ज्ञानसिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, राजस्थान विधायक गोविंद, एटा विधायक विपिनकुमार, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी सहित अन्य मौजूद रहे।