हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज तहसील सवायजपुर सभागार में में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोगों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि मेड़ सम्बन्धी विवादों में त्वरित कार्रवाई की जाये। तालाबों से अवैध कब्जे हटाए जाएं। कब्जे सम्बन्धी विवादों के लिए प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करे। ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाएं। विरासत के मामलों में विशेष ध्यान रखा जाये। चकमार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई की जाये। अंश निर्धारण के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाये।जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी न की जाये। बारामऊ पंसाला में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे की एक शिकायत पर उन्होंने तत्काल भूमि की पैमाइश कर कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों के निस्तारण में देरी न की जाये। एआर को-ऑपरेटिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग की टीमें समन्वय बनाकर विवादों का निपटारा कराएं। समाधान दिवस के बाद वकीलों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वादों के निस्तारण में पूरा सहयोग किया जाये। पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होंने वकीलों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सवायजपुर तहसील प्रांगण में नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडी पीपी त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी संजय अग्रहरि, उप जिलाधिकारी माधव उपाध्याय, एसओसी चकबंदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Now
मेड़ विवादों पर त्वरित कार्यवाही करें एवं तालाबों से अवैध कब्जे हटायेंः-जिलाधिकारी
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com