31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर और हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि (29 जुलाई) है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो उसके पास आज तक का ही वक्त है। कांस्टेबल ड्राइवर के 1411 पद हैं जबकि दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) के 850 पद हैं। ऑनलाइन चालान 30 जुलाई तक जमा होंगे। आवेदन पत्र में संशोधन और उसका शुल्क जमा करने के लिए दो अगस्त को वेबसाइट खुलेगी।

कब होगी परीक्षा
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 1411 पदों पर भर्ती के लिए लिखित ऑनलाइन परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को होगी। वहीं दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) के 850 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को आयोजित होगी।

योग्यता
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा गया है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को आयु की अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर व टेली प्रिंटर ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) की वैकेंसी के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु सीमा रखी जा सकती है। शैक्षणिक योग्यता साइंस व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास या मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट रखी गई है।

 

वेतनमान –
कांस्टेबल ड्राइवर का के लिए पे स्केल : पे लेवल-3 के तहत ₹ 21700- 69100 रुपए प्रतिमाह।
हेड कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स : पे लेवल-4 के तहत ₹ 25500-81100 रुपए प्रतिमाह।

आवेदन शुल्क – 100 रुपए।

चयन
कांस्टेबल ड्राइवर व हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ दोनों भर्तियों में लिखित परीक्षा पास करने के बाद दौड़ और कदू (फिजकल टेस्ट) की परीक्षा होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles