इंडियन आर्मी के डेंटल कोर में एसएससी ऑफिसर के पदों पर 30 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 है। नीट एमडीएस 2022 में हिस्सा लेने वाले महिला एवं पुरुष डेंटल स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से joinindianarmy.nic.in पर शुरू हो चुकी है।
कुल वैकेंसी – 30
पुरुष – 27
महिला – 3
योग्यता
बीडीएस / एमडीएस डिग्रीधारक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीडीएस के फाइनल ईयर में 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। अभ्यर्थियों का कॉलेज डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
डीसीआई के नियमानुसार एक साल की इंटर्नशिप की होनी भी जरूरी है।
उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बीडीएस या एमडीएस पास वहीं अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं जो 2 मई 2022 को नीट एडीएस परीक्षा में बैठे हों। अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ नीट एमडीएस मार्कशीट या स्कोर कार्ड की कॉपी भी सब्मिट करनी होगी।