कुशीनगर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एनएचएआई कर्मचारी की तहरीर पर हाटा कोतवाली पुलिस ने यूपी सरकार के पूर्व राज्य मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह और उनके चालक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। एनएचएआई कर्मचारी ने इस मामले में गुरुवार को तहरीर दी थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यरत राजू अग्निहोत्री नामक एक कर्मचारी ने गुरुवार की शाम तहरीर देकर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह तथा उनके चालक पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मारपीट व सरकारी काम में बांधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पूर्व मंत्री के चालक सचिन यादव ने भी कर्मचारी पर मारपीट और धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैए अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
बीते गुरुवार को एनएचएआई कर्मी के साथ मारपीट के आरोप को निराधार बताते हुए पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा है कि एनएचएआई कर्मचारी द्वारा लगाया गया आरोप तथ्य से परे और राजनैतिक विरोधियों का षड्यंत्र है। पगरा स्थित मेरे आवास के सामने पीपल का वृक्ष है! जिसकी रोज सुबह शाम पूजा होती है। गुरुवार को एक व्यक्ति चबूतरे पर जूता पहनकर बैठा था।
मेरे चालक ने उसे समझाया तो वह उलझ गया और अनाप- शनाप बोलने लगा। मामला धार्मिक आस्था का है इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं। धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। प्रशासन को हमारे चालक के पक्ष से भी बिना भेदभाव मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी के पक्ष से एक नहीं दो- दो तहरीर पड़ी है और सत्ता पक्ष के दबाव में दूसरी तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ हैए जबकि एक ही तहरीर मान्य है। यह घोर पक्षपात है। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। एक ही मामले में दो दो तहरीरें इसका प्रमाण हैं