23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Amethi News: उर्वरक उठान किये जाने के लिये जनपद के समस्त सचिव पी0सी0एफ0 के खाते में जमा करें उर्वरक बिक्री की धनराशि

अमेठी (वेबवार्ता)- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद अमेठी के समस्त किसानों हेतु डी0ए0पी0 उर्वरक की एक रैक प्राप्त हुई है, जिसका वितरण सभी समितियों/संस्थाओं को किया गया है। वर्तमान में साधन सहकारी समिति लि0 सेम्बसी, माधवपुर, सेम्भुई, भेटुआ, सैंठा, कौहार, गुलालपुर, अब्दुल्लावाहर, पाली दक्खिनगांव क्यार, ओदारी, टेढ़ई, निगोहॉ, भदाव, पन्हौना धीरापुर, मिश्रौली, टीकरमाफी, कटारी, ब्रम्हनी, ढेमा, ताला हरिभान गोपियापुर, नीमपुर, अलाईपुर, खरगपुर, निहालगढ़ हारीमऊ एवं फूला आदि समिति पर डी0ए0पी0 उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि अपनी नजदीकी समिति से डी0ए0पी0 उर्वरक प्राप्त कर सकते है, इसके अतिरिक्त पी0सी0एफ0 एवं इफको के केन्द्रों पर भी फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त सचिवों को निर्देशित किया है कि जनपद में शीघ्र ही 2 रैक डी0ए0पी0 उर्वरक प्राप्त होने वाली है, जिस हेतु वह उर्वरक बिक्री की धनराशि पी0सी0एफ0 के खाते में जमा कर दें ताकि डी0ए0पी0 उर्वरक का उठान सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles