Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भाजपा विधायक को कहे अपशब्द, वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में भाजपा नेता और विधायक के खिलाफ अपशब्द कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मोहल्ला आतिशबाजान निवासी दिव्यांश मिश्रा की गाय की रविवार की रात मौत हो गई। बताते हैं कि उसने मृत गाय के शव को दफन कराने के लिए गोरक्षकों समेत विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को कॉल की। रात होने की वजह से उसे कहीं से मदद नहीं मिल सकी। इससे नाराज दिव्यांशु मिश्रा और सौरभ यादव ने मृत गाय के साथ वीडियो बनाया। इसमें भाजपा सरकार, गोरक्षक संघ के पदाधिकारियों व विधायक का नाम लेते हुए अपशब्द कहे। उनका वीडियो वायरल हो गया।

लोगों ने शाहजहांपुर पुलिस के एक्स एकाउंट पर वीडियो को टैग कर कार्रवाई की मांग की। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण त्यागी और पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. वीरेश गौड़ से गाय के शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद खुदागंज रोड किनारे जेसीबी से शव को दफन करा दिया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles