हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके, जिसकी जमीनी हकीकत को जानने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, पंजीकरण कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी, टीवी दवा वितरण कक्ष, मरीज भर्ती कक्ष का निरीक्षण किया। प्रांगण में घास झाड़ी गंदगी को देखकर नगर पंचायत को विधिवत सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश दिया। मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ की जानकारी ली, उन्होंने सख्त लहजे में कहां डॉक्टर बाहर की दवाई मरीजों को न लिखें, अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं, उन्हें मरीजों को उपलब्ध कराएं। वर्तमान समय गर्मी मौसम में मच्छर जनित बीमारी ज्यादा होती है। सरकार द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को अच्छे तरीके से क्रियान्वयन किया जाए, कोई शिकायत होने पर ठोस कदम उठाएं। ग्राम प्रधानों व ग्राम सभा की स्वच्छता समिति व नगर की स्वच्छता समिति से समन्वय बनाकर ग्राउंड लेवल पर कार्य करें। जिससे कोई मरीज इलाज के अभाव में प्रभावित न हो। इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर रजनीश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुछ बुनियादी सुविधाओं व कर्मचारियों की मांग विधायक से की। अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए टेक्नीशियन कर्मी की तैनाती, डेंटल चेयर की सुविधा, एक्स-रे मशीन, सामुदायिक केंद्र प्रांगण की बाउंड्री बनवाने आदि सुविधा मुहैया करने की मांग की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज, युवा मोर्चा मयंक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा, अनूप सिंह कलौली सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।