कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में हृदयस्पर्शी दीपावली समारोह आयोजित किया। पुलिसकर्मियों के परिजनों व बच्चों को मिठाई वितरित कर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। SP ने कहा, “दीपावली केवल प्रकाश का त्योहार ही नहीं, बल्कि परिवार, एकता एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक है।”
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों एवं उनके बच्चों को मिष्ठान आदि वितरित कर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी- #UPPolice pic.twitter.com/ESCkYpw5i3
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) October 20, 2025
पुलिस परिवार में सौहार्द: SP केशव कुमार का हृदयस्पर्शी उपहार वितरण
कार्यक्रम में SP केशव कुमार ने स्वयं बच्चों को मिठाई वितरित की। उन्होंने कहा, “पुलिस परिवार हमेशा समाज सेवा में समर्पित रहता है। सहयोगियों व उनके परिजनों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। आइए, सुरक्षित एवं खुशहाल दीपावली मनाएं।”
SP ने ग्रीन पटाखों का उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
जिला प्रशासन की तैयारी: त्योहारों में शांति सुनिश्चित
कुशीनगर पुलिस ने विशेष टीमें तैनात की हैं। जनता से सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील की गई। SP केशव कुमार ने कहा, “सेवा के क्षेत्र में कार्यरत परिवार भी त्योहारों में भागीदार बने।”
कार्यक्रम पुलिस परिवार के बीच एकता का प्रतीक बना।