हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
हरदोई तहसील बिलग्राम क्षेत्र के राजघाट और बेरियाघाट पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर 1 नवम्बर से 5 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले मेलों की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सुरक्षा, व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
मेला चौकियों और जल सुरक्षा
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता शारदा नहर को निर्देश दिए कि राजघाट और बेरियाघाट दोनों स्थलों पर अस्थाई मेला चौकी स्थापित की जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए। गंगा स्नान हेतु सुरक्षित घाटों का निर्माण कराना और पीडब्ल्यूडी द्वारा सभी मार्गों को गड्ढामुक्त कराने के भी आदेश दिए गए।
सुरक्षा और कानून व्यवस्था
डीएम ने एसडीएम बिलग्राम को आदेश दिया कि दोनों मेलों में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व कर्मचारियों की चरणबद्ध ड्यूटी लगाई जाए। सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक हरदोई ने क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिए कि मेलों में आने वाले ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के लिए आवागमन मार्ग और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फायर सेफ्टी, महिला सुरक्षा, खोया-पाया केंद्र, नाविक और गोताखोरों की टीम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
स्वच्छता और सुविधाएँ
अधिशासी अभियंता को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, डीएफओ को मेला क्षेत्र में झाड़ियां साफ कराने और बीडीओ को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को पेयजल और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा गया, जबकि जिला पंचायत अधिकारी को दुकानों पर स्वामी एवं कामगारों के नाम स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएँ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को राजघाट व बेरियाघाट दोनों स्थलों पर एम्बुलेंस, महिला चिकित्सक सहित मेडिकल टीम की तैनाती करने के निर्देश दिए गए। मेलों में आतिशबाजी के आयोजन के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (विरा) प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें: Hardoi News: सब्जी लेने निकला युवक, दो दिन बाद कुएँ में मिला शव — गाँव में मचा कोहराम




