कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्य अतिथि विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित नारी सशक्तिकरण थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं त्रिदिवसीय मेले के समापन किया गया।
विभिन्न विभागों/योजनाओं अंतर्गत लाभार्थियों में वितरण किया गया प्रमाणपत्र समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में संचालित विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं तथा संस्कृति , सूचना विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मोहा मन, गूंज उठा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में प्रदेश सरकार की जा कल्याणकारी योजनाओं , उपलब्धियों, निर्माण कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी एवं 25 से 27 मार्च तक चलने वाले त्रिदिवसीय मेले के तीसरे दिवस पर आयोजित मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण थीम पर आधारित विविध लोकगीत, बिरहा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं त्रिदिवसीय मेले के तीसरे दिवस का विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रदर्शनी, उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, गन्ना विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, जिला अग्रणी बैंक, हर घर नल जल, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग , रेशम विभाग, फूड कोर्ट, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र आदि विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाल का अवलोकन किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात उत्कर्ष के 8 वर्ष , उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महाकुंभ 2025 पर आधारित लघु फिल्म भी सभी उपस्थित गणमान्यों को दिखाई गई। समाज कल्याण के तत्वावधान में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय , बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य गीत संगीत तथा संस्कृति तथा सूचना विभाग द्वारा नामित कलाकारों द्वारा *संगीत, लोकगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी किया गया, जिसे देखकर सब मंत्र मुग्ध हो गए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया संपूर्ण कार्यक्रम के स्थल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे से गूंज उठा। इस अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत एवं योजनाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा संचालित योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को उकृष्ट कार्य करने वाले हेतु सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना (कोविड 19) के अंतर्गत लैपटॉप , निर्वाण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के लाभार्थी को डेमो चेक, महिला संबंधित अपराधो का सुचारू रूप से निस्तारण करने तथा मिशन शक्ति के तहत जगह जगह चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने, बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली निरीक्षक, उप निरीक्षकों, महिला कांस्टेबल को महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टेबलेट वितरण, चिकित्सा विभाग में बेहतर कार्य करने वाली नर्सिंग अधिकारियों , एएनएम आशा को सम्मान पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र , बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभागीय योजनाओं में सक्रिय एवं उत्कृष्ट रूप से निष्पादन करने हेतु मुख्य अतिथि एवं जनपद स्तरीय विभागाध्यक्षों के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सफलता की मेरी कहानी मेरी जुबानी भी बताई गई।विकसित भारत के संबंध में महाविद्यालय की बालिकाओं के द्वारा विचार भी प्रकट किया गए।
अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल ने कहा कि कलाकारों की लोकसंगीत, एवं छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बहुत रमणीय एवं लोक आकर्षक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद स्तरीय योजनाओं का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 8 वर्ष बेमिसाल है। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष उत्कृष्टता के साथ साथ सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के साथ पूर्ण हो रहे है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र वंचित परिवारों को मिल रहा है। आज यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में नौजवानों को नौकरी, छात्र छात्राओं को शिक्षा , पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज यह कार्यक्रम जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार 8 वर्ष बेमिसाल पूर्ण होने के अवसर पर तथा जनमानस को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करने , उपलब्धियों की जानकारी देने तथा समाज में महिला भागीदारी को बढ़ाने, नारी सशक्तिकरण की भावना को और अधिक मजबूत करने इसी के साथ साथ 8 वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से भी आम जनमानस को अवगत कराया।
इस अवसर पर तृतीय दिवस के नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, डीसी मनरेगा राकेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र मिश्रा उपायुक्त स्वतः रोजगार के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि गण व जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।