कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बी पी फिलिंग स्टेशन द्वारा आयोजित रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पडरौना नगरपालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के क्रममे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए श्री जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। मैच के दौरान न्यू सिटी हब हॉस्पिटल की टीम ने 6 ओवर में 23 रनों के लक्ष्य निर्धारित किया । जिसे समऊर की टीम ने आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच राजू को इलेक्ट्रॉनिक प्रेस और मैन ऑफ द सीरीज अमित राव निक्कू को इलेक्ट्रॉनिक फैन से सम्मानित किया गया। साथ ही विजेता टीम को 8000 नगद सहित चांदी के सिक्के और उपविजेता टीम को 5000 नगदी सहित चांदी के सिक्के से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि वर्तमान मोबाइल युग में खेल के मैदान से नाता रखने वाला आज के युवा लम्बा व स्वस्थ जीवन जीने के लिये अभी से तैयार है। बदलते परिवेश में जिस तरह समाज खेल के मैदान से दूर होता जा रहा है ये घोर चिंताजनक है। प्रतिभाओं से भरी हमारी भारत भूमि में ग्रामीण क्षेत्र के ये बच्चे निश्चित तौर पर आज स्थानीय तो कल को देश के लिए मेडल लाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में जीत हासिल न कर पाने वालों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हिस्सा लेना खेल में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम अध्यक्ष अंकुर तिवारी उर्फ अंकित, अभिनाश दुबे, सन्नी दुबे, अमित तिवारी, गोलू, मनदीप, संदीप, आशु, रोहन, आलोक सिंह, सोनू, नितेश, विनय, अनूप, पीयूष, प्राणेश्वर द्विवेदी, कृष्णमोहन सिंह, आदित्य सिंह, भीम सहित अन्य ग्रामवासियों के अलावा बृजेश शर्मा नीरज मिश्रा सभासद पीयूष सिंह धर्मेंद्र मद्धेशिया भरत चौधरी कुंदन सिंह आलोक धर्मदेव सिंह उपस्थित रहे।
रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में समय की टीम विजेता बनी
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com