-समस्याओं के समाधान न होने पर किसानों ने दोबारा आंदोलन की दी चेतावनी
कछौना/हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने जिला अध्यक्ष रेखा दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक पंचायत कर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो संगठन को आंदोलन तेज करना पड़ेगा।
यूनियन ने ज्ञापन में बताया कि लगातार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद किसानों की समस्याओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सक्रिय सदस्य रज्जन लाल की आवासीय भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और एसडीएम संडीला से भी की गई, लेकिन राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो किसान स्वयं कार्रवाई करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में ब्लॉक कोथावां के कल्यानमन, दिलाउलपुर, पटकापुर सहित दर्जनों गांवों में अधूरे शौचालयों का निर्माण पूरा कराने, कोथावां चौराहे पर खराब इंडिया मार्का नल दुरुस्त कराने, पौराणिक तीर्थ हत्या कांड मार्ग पर अतिक्रमण हटाने और जिले में खाद की भारी समस्या का समाधान करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि 11 अगस्त से सहकारी समितियों पर नए नियम लागू किए गए थे और खाद की किल्लत खत्म करने का दावा किया गया था, लेकिन आज भी किसान लंबी कतारों में भटक रहे हैं और फसलें खराब हो रही हैं।
किसान यूनियन ने कछौना, कोथावां, संडीला और बेहन्दर ब्लॉकों में तत्काल खाद पहुंचाने की मांग की। जिला अध्यक्ष रेखा दीक्षित ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो संगठन एक बार फिर आंदोलन करने को बाध्य होगा।