कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनपद के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश सुशील कुमार शशि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला जज सुशील कुमार शशि ने कहा कि त्वरित न्याय के लिए बार व बेंच का समन्वय आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वादकारी हितों के लिए हमेशा संघर्शत रहने वाला अधिवक्ता समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए न्याय हेतु लड़ता रहता है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता हितो के लिए सदैव संघर्षरत रहूँगा। नयी कार्यकारिणी के सहयोग तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं का साथ अपेक्षित है ।इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राकेश मिश्रा, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश दिक्षित, जगदीश चंद श्रीवास्तव, के के लाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, राजीव कुमार शुक्ल, वृषभान तिवारी, मजहर अली आदि मौजूद रहे।