Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पराक्रम दिवस पर नागरिक सुरक्षा अभ्यास, 23 जनवरी को बलरामपुर में ब्लैकआउट मॉक-ड्रिल

बलरामपुर, कमर खान | वेब वार्ता

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन बलरामपुर में ब्लैकआउट/नागरिक सुरक्षा मॉक-ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आपात एवं युद्धकालीन परिस्थितियों में आमजन को सुरक्षित व्यवहार के प्रति प्रशिक्षित करना है।

डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा

मॉक-ड्रिल की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने व्यापक जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लैकआउट अभ्यास का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा सिविल डिफेंस वार्डन्स/वॉलंटियर्स के सहयोग से घर-घर एवं क्षेत्रवार जागरूकता अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने District Emergency Response Team (DERT) को पूरी तरह सक्रिय रखने, प्रत्येक सदस्य को उसकी भूमिका स्पष्ट करने तथा समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मॉक-ड्रिल की प्रमुख गतिविधियां

मॉक-ड्रिल के दौरान चरणबद्ध रूप से सायरन अलर्ट, ब्लैकआउट, आग नियंत्रण, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार तथा गंभीर घायलों के रेस्क्यू व अस्पताल भेजने का अभ्यास कराया जाएगा। इसमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग, आपदा मित्र/NDRF सहित सभी संबंधित विभाग अपने निर्धारित दायित्वों के अनुसार कार्य करेंगे।

ब्लैकआउट मॉक-ड्रिल: मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सायं 5:50–5:55: नागरिकों को अभ्यास हेतु तैयार करना
  • सायं 5:55–5:58: पीला संकेत (Yellow Signal)
  • सायं 5:58–6:00: लाल संकेत (Red Signal)
  • सायं 06:00: यातायात नियंत्रण
  • सायं 06:00–06:02: चेतावनी सायरन (उतार-चढ़ाव वाली आवाज)
  • सायं 06:02–06:05: ब्लैकआउट लागू / विद्युत आपूर्ति अवरोध
  • सायं 06:02–06:05: विस्फोट जैसी आवाज व रेस्क्यू सेटअप
  • सायं 06:05–06:07: ऑल क्लियर सायरन
  • सायं 06:07–06:20: आग नियंत्रण, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार
  • सायं 06:20–06:30: गंभीर घायलों को अस्पताल भेजना

जनपदवासियों से अपील (ब्लैकआउट के दौरान)

सिविल डिफेंस विभाग ने जनपदवासियों से अपील की है कि 23 जनवरी को सायं 06:00 बजे से अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें, इन्वर्टर, टॉर्च और मोबाइल फ्लैशलाइट पूर्णतः बंद रखें, ताकि बाहर किसी भी प्रकार का प्रकाश दिखाई न दे।

  • घर के अंदर रहें
  • रोशनी बाहर न जाने दें
  • अनावश्यक शोर या भीड़ न करें
  • वॉलंटियर्स/वार्डन्स के निर्देशों का पालन करें
  • यह केवल अभ्यास है—घबराएं नहीं

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: 23 जनवरी को ब्लैकआउट और हवाई हमले की मॉकड्रिल, प्रशासन ने बताया केवल सुरक्षा अभ्यास

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles