Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

छत्तीसगढ़ में नक्सली दंपति सहित 32 लाख के सात हार्डकोर इनामी नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, (वेब वार्ता)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय एक नक्सली दम्पति सहित सात हार्डकोर 32 लाख के इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार काे सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। इनमें 2 पुरुष एवं 01 महिला नक्सली पर 08-08 लाख, 01 महिला एवं 03 पुरुष पर 02 लाख, कुल 32 लाख रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सुकमा टीम, थाना दोरापाल एवं सीआरपीएफ 131, 241 वाहिनी की अहम भूमिका रही।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में से एक नक्सल दंपति महिला रव्वा मूके उर्फ भीमे और पुरुष हेमला हिड़मा ने नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर एक-दूसरे से प्रेम-प्रसंग होने पर विवाह किया था। छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और सुकमा पुलिस के चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सली हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय दाे महिला सहित सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में आठ-आठ लाख के इनामी हेमला हिड़मा उर्फ वागा , 38 वर्षीय सीसीएम माड़वी हिड़मा गार्ड कमाण्डर पीपीसीएम, निवासी थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 36 वर्षीय महिला नक्सली रव्वा मूके उर्फ भीमे पति हिड़मा हेमला ,पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 प्लाटून नं0 02 सेक्शन “बी” पीपीसीएम, निवासी फुलबगड़ी थाना केरलापाल जिला सुकमा, 24 वर्षीय बारसे सोना दक्षिण सब जोनल ब्युरो मोपोस टीम इंचार्ज, बटालियन नंबर 01 का राजनीति इंचार्ज, एसजेडसीएम सन्नू दादा का गार्ड, पीपीसीएम -निवासी टेकलगुड़ा बर्रेपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा शामिल हैं।

इन्हीं के साथ दो-दो लाख के इनामी नक्सलियों 22 वर्षीय उईका लालू प्लाटून नंबर 10 का पार्टी सदस्य, पूर्व में पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कम्पनी नंबर 02 का इंचार्ज, एसजेडसीएम, निवासी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 27 वर्षीय महिला माड़वी कोसी, एरिया कमेटी कृषि शाखा सदस्या ,निवासी मड़कमगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 30 वर्षीय मड़कम हुंगा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, निवासी मोरपल्ली थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 40 वर्षीय मुचाकी बुधरा पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर, निवासी पूवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है ।

इस माैके पर सुकमा एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ डीआईजी ऑफिस के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार पायल, सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी अमित प्रकाश एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे, सीआरपीएफ 241 वाहिनी उपनिरीक्षक रवि कुमार रतवाया उपस्थित रहे। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि 25-25 हजार रुपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles