यमुनानगर, संजीव ओबेरॉय | वेब वार्ता
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को छछरौली अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा और वाइस चेयरमैन योगेश अग्रवाल को पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी और सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने जताई खुशी
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मार्केट कमेटी में योग्य भाजपा पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस नियुक्ति से कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा और भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता रहेगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन इसीलिए बनाए जाते हैं ताकि आढ़ती और किसानों के बीच बेहतर समन्वय बना रहे। उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जो 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करता है।
पूर्व चेयरमैन का संदेश
पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अपने पदभार के साथ किसानों के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यभार संभालने की शुभकामनाएँ दीं और कार्य में ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखने पर जोर दिया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रतिक्रिया
चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा और वाइस चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने कहा कि वे अपने कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे और सरकार की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न आए, इसका वे लगातार प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारी
जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह राणा, प्रवीण खदरी, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, कुलदीप राणा, अमित देवघर, प्रियंक शर्मा, कृष्ण खदरी, महामंत्री डॉ. जगदीश धीमान, मुदित बंसल, पलक अग्रवाल, गुलशन अरोड़ा, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, विपुल गर्ग, ठाठ सिंह, अशोक मेंहदीरत्ता सहित सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।




