Saturday, October 25, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

व्यासपुर/यमुनानगर: श्री कपाल मोचन–श्री आदि बद्री मेला 2025 की तैयारियाँ जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष प्रबंध

यमुनानगर, संजीव ओबेरॉय | वेब वार्ता 

ऐतिहासिक श्री कपाल मोचन–श्री आदि बद्री मेला 2025 की तैयारियाँ इस समय पूरी गति से चल रही हैं। प्रशासनिक और विभागीय टीमें दिन-रात मेहनत में लगी हैं ताकि लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मेला क्षेत्र एलईडी लाइटों की रोशनी से जगमगाएगा, वहीं सुरक्षा और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


विधिवत पूजन और जल प्रवाह का शुभारंभ

मेला मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पवित्र सूरजकुण्ड सरोवर के तट पर पूजन कर जल प्रवाह का शुभारंभ किया। कैलाश मानसरोवर से लाया गया पवित्र जल श्री सूरजकुण्ड में डाला गया। उन्होंने बताया कि मेला तैयारियों के अंतिम चरण में है। सफाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा।


श्रद्धालुओं की सुविधा और परिवहन व्यवस्था

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम बनाने के लिए व्यासपुर से मेला स्थल तक ई-रिक्शा सेवा चलाई जाएगी। इसके अलावा, परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से मेला स्थल तक पहुँचने की सुविधा मिल सके।


बिजली, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था

बिजली विभाग ने मेला क्षेत्र में नए खंभे और ट्रांसफार्मर स्थापित किए हैं। स्थाई एलईडी लाइटें कपाल मोचन, ऋण मोचन और सूरजकुंड सरोवरों के आस-पास लगाई गई हैं। इससे मेला क्षेत्र दिन-रात रोशन रहेगा। सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरा सिस्टम से निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त, वालंटियर टीमों को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा।


श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएँ

उपायुक्त ने बताया कि मेले में स्थाई और अस्थाई शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा शिविर, खाद्य सामग्री और दूध की पर्याप्त आपूर्ति, बैरिकेडिंग, सड़क मरम्मत और पुलिस प्रबंध जैसे सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं।


सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी

मेला प्रशासक एवं एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा प्रदर्शनी स्थल के मध्य में सांस्कृतिक मंच तैयार किया जाएगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, गुमशुदा तलाश केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।


प्रशासनिक भागीदारी

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, डी.डी.पी.ओ. नरेन्द्र सिंह, डी.आई.ओ. विनय गुलाटी, डीएसपी हरविंदर सिंह, मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ व्यासपुर आस्था गर्ग, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीई राजिंदर, पब्लिक हेल्थ से एसडीई जफर इकबाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को पदभार ग्रहण करवाया

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles