पटना, (वेब वार्ता)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर (Special Summary Revision) प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह पूरी साजिश भाजपा की है, जो चुनाव आयोग को इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट से नाम हटवा रही है।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा, “यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई मतदाताओं के नाम लगातार हटाए जा रहे हैं। कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं जो बिहार से बाहर रहते हुए भी बिहार में वोट डालते हैं।“
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजद एसआईआर के विरोध में नहीं है, बल्कि इस प्रक्रिया के विरोध में है, क्योंकि लोगों के नाम कट रहे हैं लेकिन कोई कारण नहीं बताया जा रहा।
चुनाव आयोग पर आरोप
तेजस्वी ने चुनाव आयोग को संवैधानिक संस्था होने के अपने दर्जे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी चुनाव आयोग नजरअंदाज कर रहा है।” उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का उदाहरण देते हुए बताया कि डिप्टी सीएम ने भी दोहरी वोटर आईडी मामले को चुनाव आयोग पर डाल दिया है।
‘वोट अधिकार यात्रा’ की घोषणा
तेजस्वी यादव ने बिहार में आगामी ‘वोट अधिकार यात्रा’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “17 अगस्त से महागठबंधन के दल ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकालेंगे। यह यात्रा लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेगी। हम अपराध, भ्रष्टाचार और बिहार की मौजूदा स्थिति के बारे में सीधे संवाद करेंगे।“
उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी समेत महागठबंधन के कई शीर्ष नेता इस यात्रा में शामिल होंगे।