Saturday, August 2, 2025
Homeराज्यईमानदारी व निष्ठा के साथ करें अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें अधिकारी...

ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें अधिकारी : सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की अहम भूमिका होती है इसलिए सभी अधिकारी जनसेवा के साथ कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी कार्य के लिए आपके कार्यालय में आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसे पात्र योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें ताकि वह भी योजना का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा से जुडक़र आगे बढ़ सके। सांसद शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
         सांसद ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शहर के नाले व सीवरेज समय पर साफ होंगे तो ही शहर स्वच्छ रहा सकता है। ऐसे में सभी अधिकारी समय-समय पर नालों व सीवरेज की सफाई पर विशेष ध्यान दें। सांसद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में सोनीपत को मिले विशेष पुरस्कार को लेकर सांसद ने मेयर राजीव जैन और अधिकारियों को बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुल 67 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिला में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करें ताकि आमजन को उनका लाभ मिल सके। इसमें अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई न करें।
       उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि हर पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके। बैठक के दौरान सांसद ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत गांव कासंडी में बनाए गए सेंटर को गोहाना में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। ताकि प्रशिक्षण के लिए लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
             बैठक के दौरान उपायुक्त सुशील सारवान ने एसडीएम गोहाना को निर्देश दिए कि वे गोहाना में सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करें और मरीजों के ईलाज में व्यवस्थओं में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो तुरंत दुरूस्त करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि बरसात के सीजन में फैलने वाली बीमारियों के चलते सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाई का स्टॉक होना चाहिए और सभी डॉक्टर समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अस्पताल में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनका ईलाज करें। मेयर राजीव जैन द्वारा उठाए गए कार्यालयों में स्वच्छता के मुद्दे पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखें उनके द्वारा समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा अगर इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही मिली तो उसका जिम्मेवार स्वयं संबंधित अधिकारी होगा।
           बैठक में समग्र शिक्षा के तहत गांव सरगथल स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बनाई जाने वाली कैमेस्ट्री लेब, बायोलॉजी लेब, साईंस लेब तथा कंम्प्यूटर लेब के लिए जगह उपलब्ध न होने को लेकर उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त को स्कूल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वहां हो सके तो स्पेस उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि बच्चों को लेब की सुविधाएं मिल सके। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी रिपोर्ट ब्लॉक वाईज लेकर आए ताकि पता लग सके कि किस ब्लॉक में कार्य हुआ है या नहीं।
           बैठक में विधायक बरोदा इंदुराज नरवाल, नगर निगम मैयर राजीव जैन, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीसीपी कुशल सिंह, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments