मुकेश शर्मा | वेब वार्ता | ग्वालियर
ग्वालियर पूर्व विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज विधानसभा सत्र के दौरान गरीब और झुग्गी बस्तियों में रह रहे हजारों परिवारों के पक्ष में मजबूती से आवाज उठाई। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास भू-अधिकार योजना के अंतर्गत ग्वालियर में 53,876 फॉर्म जमा होने का उल्लेख करते हुए सरकार से इन सभी पात्र परिवारों को शीघ्र पट्टे दिए जाने की पुरज़ोर मांग की।
विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि गरीब वर्षों से जिस ज़मीन पर रह रहा है, वह उसी का हकदार है। उन्होंने सदन को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोनों ही स्पष्ट कर चुके हैं कि “जो गरीब जहां रह रहा है, वहीं उसे पट्टा दिया जाएगा। इसके बावजूद आज भी हजारों परिवारों को उनके आशियाने का कानूनी अधिकार नहीं मिला है।
विधायक ने सरकार से मांग की है कि
🔹 पट्टा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
🔹 हर पात्र परिवार को मालिकाना हक दिलाया जाए।
🔹 जहां ज़रूरत हो वहां पुनर्वास की ठोस योजना बनाई जाए।
🔹 गरीबों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।



