Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यमुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन स्वर्ण जयन्ती सभागार, विकास भवन में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों से आग्रह किया गया कि जनपद हरदोई में कृषकों की आय में वृद्धि करने की काफी सम्भावनायें हैं। यहां पर शहरों के आसपास वाले किसान भाई किसान भाई पारम्परिक खेती के स्थान पर फूलों (गेंदा, गुलाब आदि), फलों (केला, स्ट्राबेरी, कीवी, ड्रैगनफूट, एवोकाडो आदि) तथा सब्जियों (मशरूम, शिमला मिर्च आदि) की खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। एफ०पी०ओ० के माध्यम से पॉलीहाउस, फ्लोरीकल्चर, हार्टीकल्चर आदि की फसलों के उत्पादों को विदेशों तक बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। जनपद में सर्वाधिक 385 गौशालायें हैं तथा इन गौशालाओं में सर्वाधिक 78384 गौवंश संरक्षित हैं। इन गौवंशों के गोबर और मल-मूत्र से वर्मी कम्पोष्ट, जीवामृत, बीजामृत तैयार करके विक्रय हेतु पहले 1-2 विकासखण्डों में पायलेट प्रोजेक्ट बनाकर, लागों को इससे जोडकर मार्केट लिंकेज कराया जाये। किसान भाई पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ अवश्य लें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीफ फसलों की सिंचाई हेतु दिन में कम से कम 03 घण्टे एकमुस्त बिजली अवश्य दी जाये। श्री सतीश कुमार, उप कृषि निदेशक ने कृषि निवेश पर चर्चा करते हुये अवगत कराया गया कि किसान भाई मशरूम, डैगनफूट, केला फूलों की अवश्य करें तथा अपनी फसलों को प्रसंस्कृत / प्रोसेस कर नये उत्पाद बनाकर एफ०पी०ओ० के माध्यम से अच्छे दामें में विक्रय कर सकते है। गैर ऋणी कृषक भाई भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य उठायें। फसल बीमा कराने की अवधि 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित है। इसमें प्रीमियम की धनराशि बीमित धनराशि का 2 प्रतिशत जमा करनी होती है। किसान दिवस में श्री सतीश चन्द्र पाठक जिला कृषि अधिकार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं अतः कोई किसान भाई अनावश्यक रूप से स्टोर न करें। बटाईदार किसान भाई भी उर्वरक पा सकते हैं इसके लिये उन्हें भू-स्वामी की खतौनी और आधार के साथ अपना आधार साथ ले जाना होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, विद्युत भण्डार केन्द्र, लघु सिचाई, सिंचाई विभाग, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समन्वयक फसल बीमा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई, वरिष्ठ कृषि विपणन अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक यूपी०डास्प आदि के अधिकारीगण एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी राज बहादुर सिंह, अशोक राठौर, चौधरी यदुवीर सिंह, नायब सिंह, प्रगट सिंह, रेखा दीक्षित, शिवशरण गुप्ता तथा एफ०पी०ओ० के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सोमेश प्रताप सिंह, शरीफ अहमद, श्याम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कृषकों द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में निवारण हेतु अवगत कराया गया कि बावन, टडियावां, हरियावां, सुरसा और अहिरोरी क्षेत्र में बन्दर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। समस्त विकासखण्डों में विद्युत की कटौती को कम किया जाये तथा विद्युत कनेक्शन कराने पर आवश्यक सामग्री / उपकरण एक साथ उपलब्ध कराये जायें। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दवा का छिडकाव कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया, ने निर्देश दिये कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाये तथा अगामी किसान दिवस में उपरोक्त समस्याओं के निस्तारण के साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण अवश्य उपस्थित रहेगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments