हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। ज़िला कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें ज़मीन विवाद, पेंशन, प्रमाण पत्रों और आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
अवैध कब्जों पर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चकरोड और सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में कोई ढिलाई न बरती जाए और पैमाइश तथा अंश निर्धारण से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए।
बुज़ुर्गों को मिला लाभ
इस जनसुनवाई में 70 वर्ष से अधिक उम्र के कई बुज़ुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे अब तक कुल 211 बुज़ुर्ग इस सुविधा से लाभान्वित हो चुके हैं। इसके साथ ही पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन योजनाओं से भी जोड़ा गया।
संवेदनशील मामलों का त्वरित समाधान
मुन्नी नाम की महिला का जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
एक विधवा महिला, जिनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं था, को नगर पालिका से प्रमाण पत्र दिलवाकर उनके निराश्रित महिला पेंशन हेतु आवेदन कराया गया।
कोमल नाम की बच्ची, जो अपनी दादी के साथ पहुंची थी, का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना था। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी बावन को निर्देशित किया कि दोनों बहनों के जन्म प्रमाण पत्र, फिर आधार कार्ड, और अंततः उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना तथा राशन कार्ड में शामिल किया जाए।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नहने राम, अंकित तिवारी, मयंक, तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार भी उपस्थित रहे और शिकायतकर्ताओं को समय पर समाधान का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई कार्यक्रमों में डीएम अनुनय झा की सक्रिय भूमिका से लोगों को राहत मिल रही है और ज़मीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।
चकरोड और सरकारी ज़मीन कब्जा: 5 केस
प्राप्त शिकायतें: 122
वृद्धजन के बने आयुष्मान कार्ड: 211 (अब तक)
निराश्रित पेंशन के नए आवेदन: 1
तत्काल कार्ड बने (मौके पर): 1
जन्म प्रमाण पत्र के नए निर्देश: 2 बच्चियां