वृक्षारोपण, गंगा संरक्षण और कचरा प्रबंधन पर दिए गए निर्देश
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिले में पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों व समिति सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण की तस्वीरें व सेल्फी ‘हरीतिमा’ मोबाइल ऐप पर अपलोड की जाएं, जिससे अभियान की निगरानी और मूल्यांकन प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि ऐप तक पहुंचने के लिए क्यूआर कोड का भी प्रयोग किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने ग्राम चौपालों में पर्यावरण और वन संरक्षण से संबंधित विषयों को शामिल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन (मोरिंगा) के दो-दो पौधे वितरित करने और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकायों में कचरा पृथक्करण की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण को लेकर संबंधित संस्थाओं को जागरूक करने पर बल दिया।
गंगा संरक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने राजघाट क्षेत्र में कटरी छिबरामऊ के पास भगीरथ द्वार निर्माण, गंगा ग्रामों में हो रहे विकास कार्यों की सूची वन विभाग को सौंपे जाने और विकेंद्रीकृत एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, राजघाट और बेरिया घाट पर आवश्यक सुविधाओं सहित घाट निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाने को भी कहा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सभी नगर निकायों को उनके क्षेत्रों में स्थापित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटरों को सक्रिय रखने के लिए भी निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, डीएफओ जेबी शेंडे, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।