-कालकाजी में दो पार्कों का विकास और झुग्गी वालों के लिए तीन वाटर एटीएम प्लांट लगेंगे
-आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रास्ते में सीएम को दिखाए काले झंडे, नारेबाजी की
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के क्षेत्र कालकाजी में वॉल आर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान आतिशी मौजूद नहीं रहीं, जबकि आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रास्ते में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। कार्यक्रम में सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी और स्थानीय पार्षद योगिता सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसआर फंड से कालकाजी में दो पार्कों का विकास और झुग्गी वालों के लिए तीन वाटर एटीएम प्लांट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा कालकाजी में 150 सोलर लाइट भी लगेंगी। दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के हमारे संकल्प के तहत यह महत्वपूर्ण पहल है। वॉल आर्ट न केवल एक सौंदर्यात्मक आकर्षण जोड़ती है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को भी प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने का माध्यम बनती है। कालकाजी में विकास योजनाएं जनकल्याण और सतत शहरी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं। ये परियोजनाएं न केवल कालकाजी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण में योगदान देंगी, बल्कि सामुदायिक विकास को भी बढ़ावा देंगी। दिल्ली सरकार भविष्य में भी ऐसी पहल को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि राजधानी और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित व सुंदर बन सके। इधर, आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने रास्ते में सीएम को काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि भाजपा ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है।
View this post on Instagram