-मड़ावरा में चल रहा था जैन समाज का कार्यक्रम, भीड़ में डांस के दौरान कोहनी लगने से हुआ हंगामा
-चार-पांच युवकों के एक गुट ने दो सगे भाइयों के साथ की मारपीट
ललितपुर, (वेब वार्ता)। मंगलवार देर शाम जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो युवक आपस में भिड़ गए जिसमें चार-पांच युवकों के एक गुट ने दो सगे भाइयों के साथ मारपीट कर दी।
कस्बे के पुराना बाजार निवासी सर्वज्ञ जैन ने बताया कि शाम को जैन धर्म के तीर्थंकर नेमिनाथ स्वामी के तप कल्याणक महोत्सव में बरात निकाली जा रही थी। कस्बे के बेरियर चौराहे के पास बरात में बज रहे संगीत पर डांस करते हुए उसकी चप्पल पैर से उतर गई। इस दौरान किसी व्यक्ति की कोहनी युवक गुल्लू को लग गई।
सर्वज्ञ जैन का आरोप है कि इस पर गुल्लू गुप्ता उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, उसे गाली देने से मना किया तो गुल्लू गुप्ता और उसके भाई मधुर गुप्ता, संयम गुप्ता पुत्रगण नीरज गुप्ता एवं वीरेंद्र सिलौनिया पुत्र खूबचंद सिलोनियां मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। उसका बड़ा भाई सम्यक उसे बचाने आया तो विपक्षियों ने सम्यक को भी पीटा। इससे दोनों भाई घायल हो गए।
यह देख आरोपी मौके से भाग गए। घायल युवकों को परिजन थाने ले गए जहां से उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल सर्वज्ञ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मड़ावरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।