-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 14 सेकंड का वीडियो मचा हड़कंप
बरेली, 17 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला मंदिर परिसर में नमाज पढ़ती देखी गई। इसके बाद लोगों ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के विरोध जताना शुरू कर दिए। मामला थाना भुता क्षेत्र के केसरपुरा गांव का बताया जा रहा है। जहां विशेष समुदाय की मां बेटी कों उकसाया गया उसके बाद मां बेटी ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की। केसरपुरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर है वही गांव में दोनों पक्षों के लोग निवास करते हैं।यहां कई बार दो पक्षों के लोगों में धार्मिक विवाद उत्पन्न हो चुका है। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर खून खराबा भी हो चुका है। बताया जाता है कि गांव में जब तमाम लोग मंदिर परिसर के बाहर बैठे हुए थे। इस बीच केसरपुरा गांव के निवासी जाकिर हुसैन की पत्नी संजीना और बेटी शबीना मंदिर परिसर में प्रवेश कर जाती हैं। और एक कपड़ा बिछाकर मंदिर परिसर में नमाज अदा करनी शुरू कर देती है। इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिलती है और इसका वीडियो भी बनने लगते हैं। इस बीच कई लोग उनका विरोध भी करते हैं। मगर मां बेटी नमाज अदा करने पर अड़ी रही। वही 14 सेकंड की वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने डीजीपी, और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आरोपी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल आरोपी महिलाओं के खिलाफ केसरपुरा गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। उधर इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस की पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया है कि वह गांव की सैदपुर मजार पर नियाज़ दिलाने गई थी। इस बीच मजार की देखरेख करने वाले चमन शाह नें दोनों महिलाओं को उकसाया कि अगर तुम्हें अपनी दुआ कबूल करवानी है। तो केसरपुर के मंदिर में नमाज अदा कर आओ। फिलहाल पुलिस ने चमन शाह को भी हिरासत में ले लिया है।