30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Amethi News: इंटर कॉलेजों में ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर संग वाई-फाई

अमेठी, (वेब वार्ता)। जिले में संचालित 36 राजकीय इंटर कॉलेजों की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। कॉलेज भवनों की मरम्मत कर उन्हें आधुनिक व हाईटेक सुविधा से लैस किया जाएगा। इसके लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिला प्रशासन को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को डीआईओएस ने पत्र मिलने की बात स्वीकार की और बताया कि प्रधानाचार्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने जिला खनिज का उपयोग कर माध्यमिक विद्यालयों की सूरत बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। निधि से कॉलेजों में ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्टर के साथ स्मार्ट क्लास रुम, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला एवं आर्ट रूम निर्माण के साथ वाई-फाई का प्रबंध किया जाएगा। पुराने जर्जर भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। नए भवन बनवाने की लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इसमें 75 वर्ष पुराने व विषम परिस्थिति में इससे कम समय वाले भवनों की मरम्मत व जीर्णोद्धार कराया जाएगा। निधि से स्कूल भवनों, कक्षाओं, सामूहिक शौचालयों का निर्माण, पेयजल सहित अन्य काम हो सकते हैं। इस निधि का सबसे पहले और सबसे ज्यादा माध्यमिक स्कूलों में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्यों से सहमति व असहमति प्रमाण पत्र मांगा गया है।

इन काम में होगा निधि में प्रयोग

कॉलेजों में ब्लैक बोर्ड, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, बहुपयोगी हैंडवॉशिंग सिस्टम, स्कूलों की दीवार, छत और फर्श की मरम्मत, विद्युतीकरण, किचन शेड, फर्नीचर, चहारदीवारी, कक्षाओं का निर्माण, दिव्यांगों के लिए सुविधाओं पर काम इस निधि से होगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा के लिए जिला खनिज निधि (डीएमएफ) का प्रमुखता से उपयोग करने के लिए पत्र मिला है। इसके तहत सभी स्कूलों प्रधानाचार्यों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे, आवश्यकतानुसार कार्य कराएं जाएंगे।

-रीता सिंह-डीआईओएस

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles